14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आकाश मंडल में भारी उथल-पुथल का समय है. इस अवधि में दो ग्रहण और तीन खास गोचर लग रहे हैं.
ज्योतिषविद ऋषि द्विवेदी के अनुसार, 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग चुका है. अब 28 अक्टूबर की रात भारत में दृश्यमान चंद्र ग्रहण लगेगा.
इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु का राशि परिवर्तन होगा. फिर 4 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी होंगे.
यानी 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पूरे 20 दिन खगोलीय घटनाक्रम के लिहाज से विशेष हैं, जिसका 4 राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.
मिथुन- मिथुन राशि को आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होगी.
कर्क- कर्क राशि को चतुर्दिक लाभ मिलेंगे. भाग्य से आपके सारे काम बनेंगे. नई नौकरी मिलने की संभावनाएं हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि को मनोवांछित लाभ प्राप्त होगा. करियर, व्यापार में दोगुना लाभ होगा. दापंत्य जीवन में मधुरता आएगी.
कुंभ- कुंभ राशि को श्रीवृद्धि का लाभ होगा. मां लक्ष्मी कृपा कुंभ राशि पर बनी रहेगी. घर में धन की आवक बढ़ेगी. खर्चों पर नियंत्रण होगा.