planets

10 साल बाद बना चतुर्थ दशम योग, इन 3 राशि वालों को अचानक हो सकता है धन लाभ

AT SVG latest 1
planet

ग्रहों-नक्षत्रों की चाल आए दिन शुभ या अशुभ योगों का निर्माण करती है. लेकिन कुछ योग ऐसे होते हैं, जिनका निर्माण दशकों बाद होता है.

shani surya

15 जनवरी को चंद्रमा ने मीन राशि में गोचर किया है. जबकि सूर्य मकर राशि में आ गए हैं. वहीं सूर्य और गुरु एक दूसरे से चौथे व दसवें स्थान पर विराजमान हैं.

dhanteras gold 1

ग्रहों की ऐसी चाल ने 10 साल बाद चतुर्थ दशम योग का निर्माण किया है, जो कि तीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.

Aries GCo 1

मेष- मेष राशि वालों को बेशुमार धन की प्राप्ति हो सकती है. खर्चों से राहत मिलेगी. बैंक-बैलेंस संवरेगा. निवेश करने वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे.

image

वाहन, प्रॉपर्टी या घर खरीदने के लिए समय बहुत ही शुभ रहने वाला है. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

Credit: Getty Images

Virgo GCo 1

कन्या- आपकी आय में इजाफा होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी. घर-परिवार में खुशहाली आएगी.

capricornus 0 sixteen nine 2

मकर- करियर-कारोबार के लिए समय बहुत ही शुभ रहने वाला है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ संबंध सुधरेंगे.

study

छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी. विदेश में पढ़ाई करने सपना पूरा हो सकता है. अगले कुछ दिनों तक शुभ समाचार मिलते रहेंगे.