सूर्य का धनु राशि में गोचर इस दिन, इन राशियों को होगा लाभ

08 दिसंबर, 2022

Story By: Megha Rustagi

ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

सूर्य का धनु राशि में गोचर मेष वालों के लिए अच्छा समय लेकर आने वाला है. इस गोचर से विदेश जाने के संयोग बनेंगे.

मेष 

वृष राशि वालों को सेहत का खास ख्याल रखना होगा. परिवार में किसी बात को लेकर घर में वाद विवाद भी उत्पन्न हो सकता है.

वृषभ

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. व्यापारिक वर्ग के लिए ये गोचर लाभकारी सिद्ध होगा. सेहत में सावधान बरतनी होगी.

मिथुन

कर्क राशि वालों के लिए ये समय नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. ये लोग इस समय शत्रुओं पर हावी रहेंगे. सहकर्मी आपके काम में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.

कर्क

सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पैसे कमाने की लालसा इस समय आपके अंदर बढ़ सकती है. सूर्य के इस गोचर काल में आपके प्रेम जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं.

सिंह

कन्या वालों के लिए ये गोचर आर्थिक रूप से फलदायी साबित हो सकता है. यदि आप विवाहित हैं तो, इस गोचर काल में आपके जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है.

कन्या

इस गोचर से तुला राशि वालों का भाग्य अच्छा होगा. भाग्य का साथ मिलने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है.

तुला

वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय अच्छा रहेगा. आपका पारिवारिक जीवन खासा सुखमय व्यतीत होगा. इस अवधि में नेत्र संबंधी समस्या से बचने के लिए अपनी आंखों का खास ख्याल रखें.

वृश्चिक

धनु राशि वालों को कार्य क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है. जिसकी वजह से आप के अंदर अंहकार उत्पन्न हो सकता है.

धनु

सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी. आर्थिक रूप से मजबूत बने रहने के लिए गोचर की इस अवधि में अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें. 

मकर

सूर्य के इस गोचरकाल के दौरान आप अपने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. आर्थिक मजबूती और काम में मिलने वाली सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. 

कुंभ

मीन राशि वालों के लिए सूर्य का ये गोचर करियर में फलदायी सिद्ध हो सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर पिता के साथ वैचारिक मदभेद हो सकता है. 

मीन