15 जून को बदल जाएगी किस्मत, सूर्य के गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

8 June 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. खासकर जब ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर साफ़ देखा जाता है.

15 जून 2025 को सूर्य वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और लगभग एक महीने तक यहीं विराजमान रहेंगे. इस गोचर के दौरान मिथुन राशि में सूर्य, बुध और गुरु का त्रिग्रही योग बन रहा है, जो कई राशियों के लिए बड़े परिवर्तन लेकर आ सकता है.

आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है.

इस गोचर काल में तुला राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. नया व्यवसाय शुरू करने के संकेत हैं. आय के नए स्रोत बन सकते हैं.

तुला

मानसिक व शारीरिक तनाव से राहत मिलेगी. वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी और ऊर्जा बनी रहेगी. सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ेगी.

धनु राशि वालों के लिए यह समय नई सफलताओं की ओर इशारा कर रहा है. व्यापार और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकता है.

कुंभ

धन लाभ का योग है. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. सहकर्मियों और वरिष्ठों से सराहना मिल सकती है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और पुरानी समस्याओं में सुधार हो सकता है.

कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर भाग्योदय लेकर आ सकता है. किस्मत साथ देगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे. करियर में तरक्की के संकेत हैं, प्रमोशन या वेतनवृद्धि संभव.

धनु

दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी जरूरी है .