15 June 2025
aajtak.in
साल में 365 दिन होते हैं और हर दिन में 24 घंटे होते हैं, जिसमें 12 घंटे दिन और 12 घंटे रात होती है. लेकिन हर दिन की अवधि एक जैसी नहीं होती.
पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर घूमने की गति और झुकाव के कारण दिन और रात की अवधि में अंतर आता है.
21 जून 2025 को इस साल का सबसे लंबा दिन यानी ग्रीष्म संक्रांति होगा. इस दिन सुबह 5:24 बजे सूर्योदय होगा और शाम 7:22 बजे सूर्यास्त, यानी धरती पर करीब 14 से 16 घंटे तक सूर्य की किरणें पड़ेंगी.
इस खास दिन पर सूर्य की यह विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ फल देने वाली होगी. आइए जानते हैं कि किस राशि के जातकों को मिल सकता है सूर्यदेव का आशीर्वाद.
मेष राशि वालों के लिए यह समय करियर और व्यापार में सफलता दिलाने वाला हो सकता है. आर्थिक संकट दूर होंगे और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
सिंह राशि के जातकों को सूर्य की इस स्थिति का विशेष लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा और निजी संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी.
धनु राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे. किस्मत का साथ मिलेगा और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है.
जिस तरह 21 जून को सबसे लंबा दिन होता है, उसी तरह साल का सबसे छोटा दिन 21 दिसंबर 2025 को पड़ेगा. इसे शीत संक्रांति कहा जाता है.