08 May 2025
By- Aajtak.in
पौराणिक ग्रंथों में चार युगों का जिक्र किया गया है जिसमें सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग है.
वर्तमान में कलियुग चल रहा है. भागवत पुराण के अनुसार, कलियुग की आयु 4,32,000 साल है और अभी उसको केवल 5000 साल हुए हैं.
तो आइए जानते हैं कि कलियुग में कौन सी खास बातें काम आएंगी.
कलियुग का सबसे बड़ा दान है कि प्रेम करो. किसी से भी नाराज मत हो. सबके साथ अपना व्यवहार अच्छा रखो.
कलियुग का सबसे बड़ा धर्म है अपनी आय का दसवां हिस्सा समाज को दे दो और उस आय से जरूरतमंदों की सहायता भी करें.
कलियुग का सबसे बड़ा महामंत्र है हरिनाम. कहते हैं कि हरिनाम का जाप करने से उद्धार हो जाता है.
कलियुग का सबसे बड़ा पाठ है मौन. यानी सिर्फ जरूरत के समय ही बोलना चाहिए. मौन के द्वारा ही क्रोध पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है.
जो लोग शांत रहते हैं वह कई बार व्यर्थ के संकटों से बच निकलते हैं. उनका जीवन सुख-शांति से भरपूर रहता है.