06 July 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह समय-समय पर अपनी पोजिशन बदलते हैं, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ता है.
ज्योतिषीय गणना में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य और सुख का प्रतीक माना जाता है. इस समय शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ में विराजमान हैं और 26 जुलाई तक यही रहने वाले हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 जुलाई, यानी आज शुक्र यम ने नवपंचम योग का निर्माण करा है. ज्योतिषीय में इस योग को अत्यंत शक्तिशाली माना गया है.
दरअसल, 7 जुलाई को सुबह 6 बजकर 36 मिनट पर शुक्र और यम एक दूसरे के 120 डिग्री पर आ गए हैं, जिससे नवपंचम योग बनेगा.
ऐसे में यह योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मेष राशि वालों के लिए यह योग लकी साबित हो सकता है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. परिवार के साथ समय बिताएंगे.
वृश्चिक राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग लाभदायक साबित हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. करियर-कारोबार में सफलता हासिल हो सकती है. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं.
मकर राशि वालों के लिए यह योग शुभ रहेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. जीवन में खुशियों का आगमन होगा.