13 april 2025
aajtak.in
शुक्र 13 अप्रैल यानी आज मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और सुख समृद्धि का कारख माना जाता है.
इस ग्रह की शुभ स्थिति जीवन में अच्छे परिणाम देती है. वहीं, शुक्र की दशा खराब होने पर व्यक्ति को कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.
वैदिक ज्योतिष में किसी भी ग्रह का मार्गी होना बहुत ही अशुभ कहलाता है तो आइए जानते हैं कि शुक्र के मार्गी होने से किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव.
शुक्र के मेष राशि के बारहवें भाव में मार्गी होंगे. सेहत का बहुत ख्याल रखना होगा. धन से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. आर्थिक स्थिति का भी ख्याल रखना होगा.
मेष वाले पैसों से जुड़े निवेश सोच-समझकर करें. साथ ही, धन हानि या खर्चे भी बढ़ सकते हैं. अपनी वाणी पर भी संयम रखें.
शुक्र मीन राशि के पहले भाव में मार्गी होंगे. कार्यों में लापरवाही से सावधान रहना होगा. गलत काम में हाथ न डालें. बातचीत में भी सतर्क रहें.
मीन वाले किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. नौकरी बदलने का यह शुभ समय नहीं है. कर्ज का भी बोझ बढ़ सकता है. कोई भी बड़ा फैसला लेते समय बड़ों की सलाह लें.