शनि के साए में शुक्र बदलेंगे चाल, इन 4 राशियों की सोने की तरह चमकेगी तकदीर

13 Apr 2025

Aajtak.in

13 अप्रैल को सुखों की प्रदाता शुक्र देव मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. यानी इस दिन शुक्र की सीधा चाल शुरू हो जाएगी.

मीन राशि में शनि पहले से बैठे हैं. ऐसे में शुक्र की सीधी चाल यहां विशेष परिणाम पैदा करेगी. आइए जानते हैं कि मार्गी शुक्र किन राशियों को लाभ देंगे.

वृषभ- धनधान्य में वृद्धि और सुख-समृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं. आपको दोस्तों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. उनकी मदद से कुछ काम संवरेंगे.

यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ है तो जल्दी आपको उसका लाभ मिलने वाला है. हालांकि नया निवेश सोच-समझकर ही करें.

Getty Images

कर्क- आपको भूमि, संपत्ति या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. पिता या पिता तुल्य व्यक्तियों से सहयोग मिल सकता है.

वृश्चिक- व्यवसाय, रोजगार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. प्रेम संबंधों में चल रही खटास दूर होने वाली है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

धनु- कार्यक्षेत्र में लोगों की कठिनाइयां दूर होंगी. भूमि, संपत्ति, वाहन आदि से संबंधित लाभ होंगे. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

घर में शुभ कार्य संपन्न हो सकते हैं. घर के सदस्यों में चल रहा कोई आपसी मतभेद खत्म होगा. परिवार में खुशियां आएंगी.

Getty Images