शुक्र गोचर के साथ महालक्ष्मी योग, 2 दिन बाद इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू

27 June 2025

Aajtak.in

धन, सुख और वैभव का कारक ग्रह शुक्र 29 जून को वृषभ राशि में गोचर करने वाला है. शुक्र इस राशि में 26 जुलाई तक रहेंगे.

बड़े संयोग की बात है कि इसी दिन सिंह राशि में चंद्रमा के प्रवेश से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शुक्र गोचर और महालक्ष्मी राजयोग का संयोग तीन राशि के जातकों की तकदीर चमकाने वाली है.

वृषभ- आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी. चिंताओं से मुक्त रहेंगे.

आय के साधन बढ़ सकते हैं. आप नया घर या वाहन खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल है.

Getty Images

कन्या- आपके अटके हुए या रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. खर्चों में कमी आएगी और बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. पैसों की बचत होगी.

मकर- अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. या किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा.

घर-परिवार में भी माहौल अच्छा रहेगा. पति-पत्नी के बीच चल रही कोई अनबन दूर होगी. बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में काम करेंगे.

Getty Images