शुक्र आज करेंगे मंगल के घर में प्रवेश, इन दो राशियों को मिलेगा जमकर लाभ

31 May 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक तय समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से जरूर देखने को मिलता है. 

दरअसल, 31 मई 2025 यानी आज शुक्र मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि शुक्र को मान-सम्मान, धन, ऐश्वर्य, प्रेम, भोग-विलास आदि का कारक माना जाता है.

शुक्र के मंगल की राशि में प्रवेश करने से दो राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं कि वे दो राशियां कौन सी हैं. 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का मेष राशि में जाना लकी साबित हो सकता है. इस राशि के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है. 

मिथुन राशि के जातकों को संतान की तरफ से खुशखबरी मिलेगी, परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा, करियर में लाभ होगा, नई नौकरी मिलेगी, व्यापार में मुनाफा होगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का मेष राशि में जाना अनुकूल साबित हो सकता है. इस राशि की कुंडली के चौथे और नौवें भाव का स्वामी होकर शुक्र ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में भाग्य का साथ हासिल हो सकता है. 

कुंभ राशि के जातकों को करियर क्षेत्र में सराहना मिलेगी, उच्च अधिकारी आपके कार्य से खुश होंगे, व्यापार में लाभ मिलेगा, नया बिजनेस शुरू करेंगे, लव लाइफ अच्छी रहेगी और सेहत में भी सुधार होगा.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इसका सबसे ज्यादा लाभ मिथुन और कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा.