कल शुक्र का वृषभ राशि में गोचर, इन 2 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

28 June 2025

Aajtak.in

29 जून को शुक्र वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, कला, धन, वैभव और सुख-सौभाग्य का कारक माना गया है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि वृषभ राशि में शुक्र ज्यादातर राशियों को लाभ देगा. हालांकि 2 राशियों को दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.

Getty Images

मिथुन- आप पढ़ाई या किसी दूसरी वजह से अपने प्रियजनों से दूर हो सकते हैं. काम के सिलसिले में किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

घूमने-फिरने या कोई शौक पूरा करने में ज्यादा धन खर्च हो सकता है. इसलिए आपको बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.

आपका कोई छुपा हुआ सीक्रेट उजागर होने से छवि खराब हो सकती है. अजनबियों पर आंख बंद करके भरोसा न करें.

Getty Images

सिंह- नौकरी में चिंता, दबाव या किसी विवाद का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी चुनौतियों बढ़ सकती हैं.

नकारात्मकता हावी होने से मन परेशान रहेगा. सही फैसला लेने में दिक्कतें आएंगी. हालांकि शुक्र आपको इनसे निपटने की क्षमता भी देगा.

Getty Images

आपको धैर्य और चतुराई से काम लेना होगा. मीठी वाणी, व्यवहार और कूटनीति ही आपकी चुनौतियों कम होंगी.

Getty Images