शुक्र का गोचर 7 जुलाई को कर्क राशि में होने जा रहा है. शुक्र का गोचर सुबह 4:15 मिनट पर होगा.
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को सुख, समृद्धि, धन और सुंदरता का कारक माना जाता है. शुक्र का गोचर बहुत ही खास माना जाता है.
शुक्र का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. ज्योतिषयों का कहना है कि शुक्र के कर्क राशि में जाने से हर राशि में इसका व्यापक असर प्रभाव पड़ेगा.
इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किसको धन लाभ होने जा रहा है.
शुक्र का गोचर वृषभ वालों के तीसरे भाव में होगा. मेहनत से सफलता प्राप्त होगी. काम के सिलसिले में स्थान परिवर्तन हो सकता है. लंबी यात्रा से लाभ भी हो सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रखना पड़ेगा
शुक्र का गोचर मिथुन वालों के दूसरे भाव में होने जा रहा है. नौकरी में सफलता मिल सकती है. साथ ही नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. निवेश से लाभ मिलने की संभावना बन रही है. सेहत बहुत अच्छी रहेगी.
शुक्र का ये गोचर कर्क राशि में ही होने जा रहा है. सभी लक्ष्य पूरे होंगे और आर्थिक लाभ भी मिलेगा. रिश्तों में खुशहाली आएगी. धन खर्च में कमी भी आएगी.
शुक्र का गोचर कन्या वालों के ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. हर कार्य में कामयाबी प्राप्त होगी. मुनाफा भरपूर कमाएंगे. बिजनेस में नए मौके प्राप्त हो सकते हैं.
शुक्र का गोचर मकर वालों के सातवें भाव में होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. आउटसोर्सिंग के जरिए भी अच्छा पैसा कमाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा.