31 मार्च को मीन में शुक्र राहु की होगी युति, इन राशियों को मिलेगी बिजनेस-करियर में तरक्की

31 मार्च को शुक्र का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष में शुक्र को धन दौलत और वैभव का कारकग्रह माना जाता है. 

शुक्र का यह गोचर होली के कुछ दिनों बाद होगा. शुक्र का यह गोचर मीन राशि में शाम 4 बजकर 31 मिनट पर होगा. 

शुक्र का यह राशि परिवर्तन बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि इस वक्त मीन राशि में राहु भी विराजमान हैं. जिसके कारण 31 मार्च को मीन में राहु-शुक्र की एक साथ युति होगी. 

तो आइए जानते हैं कि मीन राशि में होने जा रही शुक्र राहु की युति से किन राशियों पर पैसो की बरसात होगी. 

शुक्र राहु की युति सिंह वालों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन की प्राप्ति होगी. पैसा कमाने का ये सबसे अच्छा समय होगा.  

सिंह

शुक्र राहु की युति कर्क वालों के लिए फायदे ला रही है. यह नौकरीपेशा वालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. व्यापार की किसी बड़ी डील से लाभ हो सकता है. परिवार में खुशियों का संचार होगा. 

कर्क

शुक्र राहु की युति कन्या वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगी. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. इस समय अच्छा धन कमाएंगे. 

कन्या

शुक्र राहु की युति नई नौकरी वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी फैसले सूझबूझ से लें. तरक्की के योग बन रहे हैं. साथ ही नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.

वृश्चिक

शुक्र राहु की युति से मीन वालों को व्यापार में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. मीन वालों को हर कार्य में सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे. जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे फल उतना ही अच्छा प्राप्त होगा. योजनाओं में कामयाबी मिलेगी. 

मीन