घर में ये 6 चीजें रखने से चुम्बक की तरह खिंचा चला आता है पैसा

सुमित कुमार 1 Dec 2022

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी शुभ चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर लाने से दरिद्रता दूर होती है और शुभता का संचार होता है.

लघु नारियल- आपने कई घरों में एक छोटा सा लघु नारियल देखा होगा. ये नारियल इंसान की हर बड़ी परेशानी को दूर कर सकता है.

धातु का कछुआ- नए साल के समापन से पहले धातु से बना एक छोटा सा कछुआ घर लेकर आ सकते हैं.

पीतल या कांसे का कछुआ घर में रखने से कभी पैसों की तंगी नहीं होती है. ऐसे घरों में धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

कौड़ी- चमत्कारी कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध लें. इससे नकारात्मक घर से कोसों दूर रहेगी.

पानी का घड़ा- नया साल आने से पहले मिट्टी का एक घड़ा घर ले आएं. इसे उत्तर दिशा में रखने से घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होती.

धातु का हाथी- घर में धातु का हाथी रखने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

मोर पंख- श्रीकृष्ण का प्रिय मोर पंख, जिस भी घर में होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में 1 से 3 मोरपंख ही रखने चाहिए.