16 Aug 2025
Photo: AI Gnnerated
वास्तु के अनुसार किए गए कार्य घर-परिवार के सदस्यों के लिए काफी शुभ व मंगलकारी साबित होते हैं. इसमें दिशा का बहुत अधिक महत्व दिया गया है.
Photo: AI Gnnerated
आज अधिकांश लोग अपने घर का निर्माण और सजावट वास्तु के अनुसार ही करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका चलन आज का नहीं, बल्कि महाभारत काल से ही चला आ रहा है.
Photo: AI Gnnerated
महाभारत में भगवान कृष्ण और युधिष्ठिर के बीच हुए संवाद के अनुसार कुछ चीजों का घर में रहना बेहद शुभ माना गया है.
Photo: AI Gnnerated
श्रीकृष्ण को वास्तु शास्त्र की गहरी समझ थी और उन्होंने राजतिलक के समय युधिष्ठिर को वास्तु से जुड़े पांच खास नियम बताए थे.
Photo: AI Gnnerated
पानी का स्थान- एक राज्य में हमेशा पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. पीने का पानी उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखें, यह सबसे शुभ है.
Photo: AI Gnnerated
गाय का घी- घर में गाय का शुद्ध घी जरूर होना चाहिए. मंदिर में इससे दीपक जलाएं. पूजा-पाठ में इस्तेमाल करें. इससे पवित्रता व सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
Photo: AI Gnnerated
शहद- घर में रखा शहद न केवल आत्मा को शुद्ध करता है, बल्कि वातावरण में भी सकारात्मकता लेकर आता है.
Photo: AI Gnnerated
चंदन- घर में चंदन जरूर रखें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष दूर होते हैं.
Photo: AI Gnnerated