24 apr 2025
aajtak.in
कुछ समय पहले प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपनी कलाकारी दिखाने वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा जॉनी और जोजो को लेकर पहुंचे थे, उनकी कलाकारी देखकर प्रेमानंद महाराज बहुत खुश हुए थे.
अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा अपने जॉनी और जोजो को लेकर प्रेमानंद महाराज के करीबी मोहित मराल गोस्वामी जी के दरबार पहुंचे हैं.
मोहित मराल गोस्वामी जी प्रेमानंद महाराज के करीबी और राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी महाराज हैं.
नए वायरल वीडियो में श्री हित मोहित मराल गोस्वामी जी जॉनी और जोजो की कलाकारी देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आश्रम की अचानक लाइट चले जाने पर जॉनी महाराज से सवाल पूछते हुए कहता है कि, 'लाइट चली गई, कब आएगी लाइट.'
इस पर महाराज उत्तर देते हुए कहते हैं कि, ' थोड़ी देर में आ जाएगी लाइट.' तब दोबारा जॉनी महाराज से कहता है कि ये लाइट वाले इतनी लाइट क्यों काटते हैं?
जॉनी की इस बात का उत्तर देते हुए मोहित मराल कहते हैं कि, 'वृंदावन में तो बहुत बुरी हालत कर रखी है. 24 घंटे में से केवल 8 घंटे लाइट आती है.'
लाइट वाली बात पर जॉनी महाराज से कहता है कि, 'मुझे अपने पास रख लो मैं 24 घंटे आपके लिए पंखा चलाऊंगा.' यह सुनकर मोहित मराल गोस्वामी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.