31 July 2025
Photo: AI Generated
प्रेमानंद महाराज वृंदावन के जाने माने बाबा है जिनके पास हर कोई अपने जीवन से जुड़ी समस्या का निवारण लेने पहुंचते हैं.
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
उसी के साथ सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने महाराज जी से सवाल किया कि क्या सड़क पर गिरे पैसों को उठाना चोरी माना जाता है.
Photo: AI Generated
जिसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'सड़क पर गिरे पैसों को कभी नहीं उठाना चाहिए और अगर उठाओ तो उन्हें किसी गरीब को दान कर देना चाहिए.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'सड़क पर मिले उन पैसों को अच्छे कामों में लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है. अगर इन्हें किसी धर्म-कर्म या जरूरतमंदों में खर्च किया जाता तो और भी बेहतर होता है.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'इसके अलावा, सड़क पर गिरे पैसों से किसी जानवर की भी सेवा की जा सकती है ऐसा करने से भी पुण्य प्राप्त होगा.'
Photo: AI Generated
'गिरा हुआ पैसा वह जिस किसी का था, उसके लिए भी मंगल होगा और जिसने उसे सही जगह पर लगाया, उसके लिए भी मंगल होगा.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'जब कोई चीज भी सड़क पर बिना किसी के ध्यान के मिलती है, तो उसे बिना किसी बुरे इरादे के मदद के लिए या जरूरतमंदों के काम में लगाना चाहिए.'
Photo: Getty Image
'गलती से मिली चीज को सही उपयोग में लगाना गलत नहीं है. इसलिए, समझदारी और नेक दिल से काम करना चाहिए, जिससे सबका भला हो.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial