27 May 2025
aajtak.in
मथुरा-वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पास गरीब हो या अमीर, हर कोई अपनी समस्या लेकर पहुंचता है. जिसका महाराज जी हल भी बताते हैं.
ठीक, उसी तरह प्रेमानंद महाराज के पास एक व्यक्ति ये समस्या लेकर पहुंचा कि क्या हाथ पर भगवान के नाम का tattoo बनवाना चाहिए या नहीं.
दरअसल, उस व्यक्ति ने अपने बाएं हाथ पर महादेव के नाम का tattoo बनवा रखा था.
उस tattoo को देखकर प्रेमानंद महाराज ने उस व्यक्ति से कहा कि, ' आपने अपने बाएं हाथ पर महादेव लिखवा रखा है और बायां हाथ का शौच में प्रयोग होता है.'
'जब आप नहाते हैं तो इस tattoo का जल निकलकर पैरों में भी जाता है जिससे कहीं न कहीं आप अपराध और ईश्वर का अपमान कर रहे हैं.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' हम इस बात का निषेध करते हैं कि भगवन नाम और भगवत रूप का टैटू का बनवाएं क्योंकि यह एक अपराध है.'
'अगर आपने हाथ में शिवजी का त्रिशूल बनवा रखा है तो उसे फूल बनवा दीजिए और महादेव की जगह कोई चित्र बनवा दीजिए.'
'भगवान के नाम का टैटू बनवाना अपराध है और ऐसा करने से भगवान भी अपने भक्त से नाराज होते हैं.'