शेफाली जरीवाला की कुंडली में खतरनाक योग? 10 महीने पहले सामने आई थी ये डराने वाली बात

28 June 2025

Aajtak.in

'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक कार्डिएक अरेस्ट आने से निधन हो गया है. उनकी मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक, शेफाली की मौत की भविष्यवाणी 10 महीने पहले उनके ही दोस्त पारस छाबड़ा ने कर दी थी.

दरअसल, साल 2024 में शेफाली जरीवाला पारस छाबड़ा के एक पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' में आई थीं. दोनों बिग बॉस-13 का हिस्सा भी थे.

इस पॉडकास्ट में शेफाली ने पारस से कहा था, 'आज तक मेरी कुंडली नहीं बनी. मैं सिर्फ ये जानती हूं कि मेरी राशि धनु है. आप मुझे इसके बारे में थोड़ा बताएं.'

इसके बाद पारस ने कहा, 'मैंने आपकी कुंडली देखी है. आपकी कुंडली के 8वें घर में चंद्र, केतु और बुध एकसाथ बैठे हैं. चंद्र और केतु का योग सबसे बुरा होता है.'

'चंद्र मन है और केतु के पास सिर नहीं होता है. सिर्फ शरीर होता है. दोनों जब एकसाथ होते हैं तो ये कॉम्बिनेशन बहुत बुरा होता है.'

इसके बाद पारस ने कहा, '8वां घर नुकसान का होता है. ये अचानक मौत. शोहरत को ठेस. छुपी हुई चीजें. तंत्र-मंत्र आदि के लिए जाना जाता है.'

'आपकी कुंडली में चंद्र-केतु का योग है. साथ ही, यहां बुध भी बैठा हुआ है. चंद्र और बुध की आपस में नहीं बनती है. अगर ये आमने-सामने भी हों तो नुकसान होता है.'

'चंद्र और बुध जब एकसाथ बैठ जाएं तब तो ये न्यूरोलॉजिकल से जुड़ी बहुत ज्यादा समस्याएं दे सकते हैं.' इस शो में खुद जरीवाला ने भी बताया था कि उन्हें पहले मिर्गी की समस्या थी.