By Aajtak.in
शनि सबसे धीमी चाल चलकर ढाई साल में राशि चक्र पूरा करते हैं. 17 जून को शनि वक्री होने जा रहे हैं. इस दिन से शनि की चाल उल्टी हो जाएगी.
इसके बाद शनि 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहेंगे. शनि की उल्टी चाल शश राजयोग का भी निर्माण करने वाली है, जो 3 राशियों को लाभ देगी.
सिंह- शश राजयोग सिंह राशि वालों को खूब धन लाभ कराएगा. अचानक कहीं से आपको पैसा मिलेगा. आपका बैंक-बैलेंस बढ़ाएगा.
सिंह राशि वालों के अच्छे संबंध बनेंगे. वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. करियर में बदलाव हो सकता है. सिंगल जातकों की तलाश खत्म हो सकती है.
वृश्चिक- वक्री शनि के कारण बन रहा शश राजयोग वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ देगा. लंबे समय से चल रही समस्याओं से राहत मिलेगी.
नौकरी का नया अवसर मिल सकता है. घर-जमीन या गाड़ी खरीद सकते हैं. लाभदायी सौदे होंगे. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है.
कुंभ- शनि कुंभ राशि में ही शश राजयोग बना रहे हैं. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा.
आपके रुके हुए काम फिर से बनने लगेंगे. व्यक्तित्व में निखार आएगा, लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. तनाव दूर होगा.