इस दिन होगा महाष्टमी का कन्या पूजन, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

8 Oct 2024

AajTak.In

इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. इस बार अष्टमी तिथि गुरुवार, 10 अक्टूबर को है.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि अष्टमी तिथि के दिन कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. अन्यथा व्रत-उपासना का फल नहीं मिलता है.

महाष्टमी पर भोज के लिए आने वाली कन्याओं की उम्र 2 से 10 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही, कन्या पूजन में बैठने वाली कन्याओं की संख्या 9 होनी चाहिए.

उम्र

Getty Images

महा अष्टमी पर कन्या पूजन से एक दिन पहले इन कन्याओं को घर आने का निमंत्रण देना चाहिए. इसके बाद ही कन्या भोज की तैयारी शुरू करनी चाहिए.

निमंत्रण

कन्या पूजन में 9 कन्याओं के अलावा एक बटुक भी बैठाना चाहिए. कन्याओं के साथ बैठने वाले इस बालक को बटुक या भैरव का रूप भी माना जाता है.

बटुक

Getty Images

महाष्टमी पर घर आने वाली कन्याओं और बटुक को बैठाने से पहले दिशा का भी ख्याल रखें. इन्हें पूर्व दिशा की तरफ मुंह कराके ही बैठाएं.

दिशा

कन्या पूजन के बाद कन्याओं और बटुक को दक्षिणा जरूर दें. दान-दक्षिणा आप चाहें तो इन्हें कोई जरूरत का सामान भी दे सकते हैं.

दक्षिणा

महाष्टमी पर कन्या पूजन के 2 मुहूर्त हैं. आप 4:40 से 5:29 तक ब्रह्म मुहूर्त और 11:43 से 12:30 तक अभिजीत मुहूर्त में कन्या पूजन कर सकते हैं.

मुहूर्त

Getty Images