9 Oct 2024
AajTak.In
इस साल महाष्टमी पर की तारीख को लेकर लोग बहुत कन्यफ्यूज हैं. कोई 10 अक्टूबर तो कोई 11 अक्टूब को महाष्टमी बता रहा है.
लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, महाष्टमी की सही तारीख 11 अक्टूबर है. इससे ठीक एक दिन पहले 10 अक्टूबर को बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
Getty Images
शुक्र पहले से तुला राशि में बैठे हैं. इस तरह तुला राशि में बुध-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा और 5 राशियों को खूब लाभ देगा.
मिथुन- महाष्टमी से आपके दिन पलट सकते हैं. धन का लाभ होगा. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा.
सिंह- आय में वृद्धि के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. करियर-कारोबार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
Getty Images
कन्या- नौकरी-करियर में वृद्धि के बेहतर मौके प्राप्त होंगे. व्यापार करने वालों का मुनाफा भी बढ़ेगा. संतान के साथ संबंध बेहतर होंगे.
तुला- धन का संचय सरलता से होगा. जमीन-जायदाद या नया वाहन भी खरीद सकते हैं. वाणी और व्यवहार में मिठास आने से लोगों का दिल जीतेंगे.
Getty Images
कुंभ- नौकरी करने वालों को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभ परिणाम की प्राप्ति भी होगी.