kalash 1

शारदीय नवरात्रि कल से शुरू, घटस्थापना में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

AT SVG latest 1

14 OCT 2023

g9f87589d5 1696940441

15 अक्टूबर यानी कल से शारदीय नवरात्रि शुरू होने जा रहे हैं. नवरात्रि का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होता है.

pexels pho 1696940476 1

घटस्थापना में मां दुर्गा की चौकी के पास कलश स्थापित किया जाता है. इसके बाद ही व्रत रखे जाते हैं. घटस्थापना में 6 गलतियां कभी न करें.

image

1. कलश स्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें. किचित्रा नक्षत्र, वैधृति योग या राहु काल में कलश स्थापना करने से बचना चाहिए.

pexels pho 1696940586

2. घटस्थापना में कलश यूं ही किसी भी स्थान पर न रखें. बल्कि इसे देवी की चौकी के पास उत्तर-पूर्व दिशा में ही स्थापित करें.

photo 1680 1696940628

3. कलश स्थापना में गंदी मिट्टी या गंदे पानी का प्रयोग न करें. तांबे के कलश में स्वच्छ जल भरें और ऊपर चुनरी व नारियल जरूर रखें.

g57ea750b4 1696940442

4. कलश स्थापित होने के बाद उसे 9 दिन तक बिल्कुल न हिलाएं. कन्या पूजन के बाद ही कलश को अपनी जगह से हटाया जा सकता है.

image

5. कलश के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित करें. इसे किचन, टॉयलेट या स्टोर रूम जैसी जगह के पास बिल्कुल न रखें.

image

6. कलश को गंदे या अपवित्र हाथों से नहीं छूना चाहिए. कलश की स्थापना होने के बाद उस स्थान को कभी सूना नहीं छोड़ना चाहिए.