इस दिशा में बैठकर करें अष्टमी-नवमी का कन्या पूजन, ये है शुभ मुहूर्त 

11 OCT 2024

aajtak.in

मां दुर्गा के शुभ दिन यानी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर यानी  बुधवार से हुई थी और समापन 12 अक्टूबर यानी कल होगा.

शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी-महानवमी 11 अक्टूबर यानी आज मनाई जा रही है. अष्टमी पर महागौरी और नवमी पर माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. 

ज्योतिषियों की मानें तो, महाअष्टमी-महानवमी का कन्या पूजन घर की पूर्व दिशा में बैठकर करना चाहिए. वहीं, कन्याओं को उत्तर दिशा में बैठाना चाहिए.

इसके अलावा, पूजन कलश के जल का छिड़काव पूरे घर और परिवार के सदस्यों पर जरूर करें.

इसके अलावा, कन्या पूजन के लिए बनने वाला प्रसाद घर की पूर्व दिशा में ही बनाएं. 

साथ ही, अष्टमी या नवमी तिथि पर श्रीयंत्र की स्थापना भी करनी चाहिए.

कल कन्या पूजन के लिए कई मुहूर्त हैं जिसमें पहला मुहूर्त सुबह 5:25 मिनट से 6:20 मिनट तक था. उसके बाद सुबह 11:44 से लेकर दोपहर 12:33 मिनट तक रहेगा. उसके बाद राहुकाल शुरू हो जाएगा.

कन्या पूजन मुहूर्त

नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि पर कन्‍याओं को उनके घर जाकर निमंत्रण दें. उसके बाद पूरे विधि विधान के साथ कन्याओं का घर में स्वागत करें और उसके बाद नव दुर्गा के सभी नामों के जयकारे लगाएं. 

ऐसे करें कन्या पूजन

फिर, कन्याओं के माथे पर कुमकुम लगाएं और उन्हें प्रसाद दें. प्रसाद वितरण के बाद कन्याओं को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार दक्षिणा, उपहार और उनके पैर छूकर आशीष लें.