14 Oct 2024
AajTak.In
कहते हैं कि शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में रखी खीर खाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली आती है. इस बार शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
Getty Images
1. शरद पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें. इस दिन लहसुन, प्याज, मांस, मछली या मदिरा पान का सेवन निषेध है.
Getty Images
2. इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें. और न ही काले रंग के कपड़े पहनें. चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो ज्यादा अच्छा होगा.
3. शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में रखी खीर खाना शुभ माना गया है. खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के पात्र में ही रखें. अन्य धातुओं का प्रयोग न करें.
Getty Images
4. मन और शारीरिक शुद्धता का विशेष ख्याल रखें. शरीर के शुद्ध और खाली रहने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से अमृत की प्राप्ति कर पाएंगे.
Getty Images
5. शरद पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का झगड़ा और आपसी कलह नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होने लगता है.
Getty Images