Untitled design 86 1

शरद पूर्णिमा की रात जरूर करें ये एक काम, मां लक्ष्मी भर देंगी तिजोरी

AT SVG latest 1

28 oct 2023

gettyimages 121489219 612x612 2 2

सालभर में लगभग 12 पूर्णिमा आती हैं, जिनमें से शरद पूर्णिमा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. 

maha laxmi vrat

शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है, जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

Vishnu Images1

साथ ही शरद पूर्णिमा की रात सत्यनारायण की उपासना जरूर करें, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.

gettyimages 1124945349 612x612 1

शरद पूर्णिमा पर चांद 16 कलाओं से परिपूर्ण माना जाता है और इस दिन चंद्रमा से निकलने वाली किरणों से अमृत की वर्षा होती है. 

gettyimages 1015902800 612x612 9 2

ज्योतिषियों की मानें तो शरद पूर्णिमा पर बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग, गजकेसरी योग, शश योग, रवि योग और सिद्धि योग का संयोग बनने जा रहा है. 

gettyimages 1429661925 612x612 1 3

तो आइए जानते हैं कि शरद पूर्णिमा पर बनने जा रहे 6 शुभ योगों में कौन सा खास काम करना चाहिए. 

laxmi 13

शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई थी. कहते हैं कि इस दिन रात में माता लक्ष्मी का विचरण करना चाहिए. 

Makhana Kheer Facebook Shreya Surabhi Srivastava 1

साथ ही निशिता काल में माता लक्ष्मी में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर आर्थिक सुख समृद्धि आएगी. 

Betel Leaf Benefits and Side Effects in Hindi Banner

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को पान के पत्ते अर्पित करें और उन पान के पत्तों को अगले दिन तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. 

cropped diya 4

नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए भी शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं.