25 APR 2025
शनि ग्रह रविवार, 13 जुलाई 2025 सुबह 09:36 से वक्री चाल चलना शुरू करेगा और 28 नवंबर 2025 को शनि मार्गी होगा. इस तरह 138 दिनों तक शनि वक्री चाल में ही गति करेगा. इसका तीन राशियों पर बहुत शुभ प्रभाव पड़ेगा.
1- मिथुन: शनि का वक्री होना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होने वाला है. इस साल शनिदेव मिथुन राशि के 10वें भाव में वक्री होने वाले हैं. यह कर्म का स्थान है.
ऐसे में करियर में अप्रत्याशित रूप से मिथुन राशि वाले जातक उन्नति कर पाएंगे. कारोबार में बड़ी डील हाथ लग सकती है जो धन लाभ का कारक बन सकता है.
2- कर्क: शनि का वक्री होना कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है. शनि इस साल कर्क राशि के नवम भाव में वक्री हो रहे हैं जो भाग्य का भाव है. ऐसे में कर्क राशि वाले जातकों के भाग्य इस दौरान खूब चमकेंगे.
इस दौरान इनके रुके हुए सारे काम एक-एक करके बनते चले जाएंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलने से कर्क राशि वालों को हर ओर से कामयाबी मिलेगी. इस दौरान कर्क जातकों की धर्म-कर्म से जुड़े कामों में रूचि बढ़ेगी.
3- कुंभ: शनि के वक्री होने से कुंभ राशि के जातकों को लाभ ही लाभ हासिल होंगे. इस साल शनि कुंभ राशि के दूसरे भाव में वक्री होने वाले हैं जो धन और वाणी का भाव है. इस तरह कुंभ राशि वाले जातक कारोबार में अधिक से अधिक धन कमा पाएंगे.
इस दौरान कुंभ जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. यश और मान-सम्मान में वृद्धि के रास्ते भी इस दौरान कुंभ जातकों के लिए खुलेंगे. यदि कर्क जातक इस दौरान अपनी वाणी को मधुर बनाए रखेंगे तो इनके सारे काम बन जाएंगे.
कुंभ जातक इस दौरान अपनी वाणी को मधुर बनाए रखेंगे तो इनके सारे काम बन जाएंगे.