8 July 2025
aajtak.in
6 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो चुकी है और इनका समापन 1 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी के दिन होगा.
वहीं, आज से ठीक 3 दिन बाद 11 जुलाई से महादेव का सबसे प्रिय महीना सावन की शुरुआत भी हो जाएगी. वहीं, पंचांग के अनुसार, 13 जुलाई को दंडाधिकारी और न्याय के देवता शनि भी वक्री होने जा रहे हैं.
शनि लगभग 138 दिनों के लिए वक्री होंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे. इस बीच त्रिपुष्कर योग और रवि योग का निर्माण भी होने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो, इस तरह के शुभ संयोग से कुछ राशियों को श्रीहरि, भोलेनाथ और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है.
चातुर्मास-सावन में शनि के वक्री होने से कर्क वालों के लिए यह समय लकी साबित होगा. आपको मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. नौकरी में तरक्की, बिजनेस में मुनाफा को लेकर आपकी किस्मत चमकने वाली है.
इसके अलावा, कर्क वाले एक बात का ख्याल रखें कि जितना हो सके उतनी मेहनत करें.
चातुर्मास-सावन में शनि की बदलती चाल से मकर वालों को करियर में सफलता प्राप्त होगी. धन का लाभ हो सकता है. लंबे समय से चल रहे कार्यों में स्थिरता आएगी. नौकरी में बड़ा नाम कमाएंगे.
कुंभ वालों को शनि अच्छा फल प्रदान करेंगे. मेहनत की वजह से नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे.