7 June 2025
aajtak.in
जुलाई में शनि वक्री चाल चलने वाले हैं. दरअसल, 13 जुलाई शनि अपनी चाल में बदलाव करेंगे और 28 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में वक्री चाल का मतलब उल्टी चाल से हैं. जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो इसका प्रभाव देश-दुनिया और राशियों पर भी नकारात्मक ही पड़ता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, शनि की वक्री चाल अगले 139 दिनों तक कुछ राशियों के लिए बहुत ही कष्टकारी मानी जा रही है. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
शनि की वक्री चाल से मेष वालों को सावधान रहना होगा. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. सेहत का ख्याल रखना होगा. वित्तीय मामलों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
शनि की वक्री चाल से मिथुन वालों को व्यापार में अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे. सेहत का ख्याल रखना होगा. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा बढ़ सकता है. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या वालों को कार्य के दौरान धैर्य रखना होगा. धन कमाने वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. बड़े मामलों में सोच-समझकर ही फैसला लें.
तुला वाले लड़ाई-झगड़े या कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा.
शनि की उल्टी चाल धनु वालों के सीधा दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकता है. घर में अशांति के संकेत हो सकते हैं. आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.