16 July 2025
PC: AI Generated
ग्रहों की चाल का मानव जीवन पर देश दुनिया पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है और जब कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है तो उससे जीवन में एकदम परिवर्तन आता है.
PC: AI Generated
शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में कर्मों का न्यायाधीश कहा जाता है. ये ग्रह हमारे द्वारा किए गए अच्छे-खराब कर्मों का फल देता है. इसी ग्रह की वजह से जीवन में अनुशासन, स्थायित्व और परिपक्वता भी आती है.
PC: AI Generated
13 जुलाई को शनि उल्टी चाल चल चुके हैं और शनि की ये स्थिति 28 नवंबर तक ऐसे ही रहने वाली है. शनि की ये चाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
PC: AI Generated
क्योंकि, शनि की इस बदलती चाल से साढ़ेसाती, ढैय्या और गोचर की स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में ये कोई मामूली परिवर्तन नहीं माना जा रहा है.
PC: AI Generated
इस परिवर्तन से लगभग 8 राशियां प्रभावित हो रही हैं. साथ ही, साढ़ेसाती के परिणाम बदलेंगे, ढैय्या के परिणाम बदलेंगे.
PC: AI Generated
इस समय कुंभ, मीन और मेष राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. लेकिन, पुन: मकर राशि पर साढ़ेसाती जैसी स्थिति बन जाएगी.
Credit: Pixabay
वहीं, सिंह और धनु राशि पर ढैय्या चल रही है. लेकिन, पुन: कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या जैसी स्थिति बन जाएगी.
PC: AI Generated
कुल मिलाकर शनि की उल्टी चाल से 138 दिनों तक 8 राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहने वाला है.
PC: AI Generated