11 July 2025
Aajtak.in
PC: AI Generated
13 जुलाई से शनि की चाल उल्टी होने जा रही है. शनि देव 13 जुलाई से 28 नवंबर 2025 तक मीन राशि में वक्री चाल चलेंगे.
PC: AI Generated
शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं और इस राशि में पाप ग्रह राहु पहले से विराजमान है. इसलिए ज्योतिषविद इस संयोग को चिंताजनक मान रहे हैं.
शनि देव जब भी उल्टी चाल में रहते हैं, तब वह राहु की ओर जाते हैं. ऐसे में करियर, इनकम, काम-काज आदि के क्षेत्र में बदलाव की स्थिति देखने को मिलती है.
PC: Getty Images
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि की उल्टी चाल और राहु के कारण कुंभ राशि के जातकों के जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
जब शनि देव की चाल उल्टी हो जाएगी, तब कुंभ राशि वालों की एनर्जी कम हो सकती है. सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष की स्थिति बन सकती है.
कुंभ राशि के जातकों के बने बनाए काम में बाधा आ सकती है. उनका कोई महत्वपूर्ण कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है.
धनधान्य की स्थिति डगमगा सकती है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर संघर्ष करना पड़ सकता है. सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकता है.
PC: AI Generated Image
नौकरीपेशा लोगों को लगेगा कि उनके किए गए काम के मुताबिक उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. मन पर चिंता हावी रहेगी.
PC: Getty Images