शनि की उल्टी चाल होने वाली है शुरू, इन 3 राशियों को नवंबर तक खूब होगा धन लाभ

16 Apr 2025

Aajtak.in

न्याय देव शनि ने 29 मार्च को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था. अब कुछ ही दिन मीन राशि में शनि की उल्टी चाल शुरू होने वाली है.

13 जुलाई को शनि की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी. इसके बाद शनि देव 28 नवंबर तक उल्टी चाल ही चलेंगे. वक्री शनि को 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Getty Images

वृषभ- शनि आपकी राशि के 8वें भाव में वक्री हो रहे हैं, जिससे गुप्त लाभ और अचानक घटनाएं घट सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति के योग भी योग बनेंगे.

कार्यस्थल पर आपको वरिष्ठों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कोई पुराना विवाद समाप्त हो सकता है. दांपत्य जीवन में खुशहाल रहेगा.

Getty Images

कर्क- शनि आपकी राशि के नवम भाव वक्री होंगे. यह भाग्य, धर्म और यात्रा से संबंधित भाव है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. रुके कार्य पूरे होंगे.

व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं. मुनाफा बढ़ेगा और खर्चों में कमी आएगी. किसी को दिया हुआ कर्ज या उधार वापस मिल सकता है.

Getty Images

मीन- आय के स्रोत में इजाफा होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. मानसिक तनाव या डिप्रेशन जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

यदि घर में कोई कलह या विवाद चल रहा है तो वो खत्म होगा. गृहस्त जीवन खुशहाल रहेगा. लाइफ पार्टनर के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे.

Getty Images