By Aajtak.in
शनि 17 जून को वक्री हो चुके हैं. ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी होती है, इसलिए वो अपना राशिचक्र करीब ढाई वर्ष में पूरा करता है.
शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में वक्री हुए हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि कुंभ राशि में शनि की उल्टी चाल तीन राशियों को लाभ देगी.
मिथुन- शनि आपकी राशि के नौवें भाग में वक्री होंगे. पेशेवरों को लाभ होगा. इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने के योग बनते दिख रहे हैं.
शनि की उल्टी चाल शुरू होते ही परिवार के साथ किसी बड़ी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ने के भी योग हैं.
मकर- शनि मकर राशि के धन भाव में वक्री होने जा रहे हैं. आपको आकस्मिक स्रोतों से धन प्राप्ति होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा.
आपके रुके हुए कार्य सिद्ध हो सकेंगे. कारोबार में लगे लोगों का मुनाफा बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
सिंह- शनि आपकी राशि के सप्तम भाग में वक्री होंगे. पेशेवर धन लाभ अर्जित करेंगे. अविवाहितों को कोई अच्छा रिश्ता मिल सकता है.
पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हासिल होगा. विवाहित लोगों का जीवन सुखमय बीतेगा. पार्टनर के साथ तालमेल बढ़िया रहेगा.