By Aajtak.in
न्याय देव शनि अगले महीने 17 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे. यानी इस दिन कुंभ राशि में शनि की चाल उल्टी हो जाएगी.
वक्री होने पर शनि की ताकत बहुत बढ़ जाती है. इसका दुष्प्रभाव जातकों को मानसिक और शारीरिक कष्ट देने लगता है.
ऐसी मान्यताएं हैंं कि इस दौरान कुछ गलतियां करने से लोग शनि दोष का शिकार हो जाते हैं. खासतौर से महिलाएं इन गलतियों से बचें.
1. शनि की पूजा के समय कभी भी उनकी आंखों में नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने पर जातक शनि की वक्र दृष्टि का शिकार हो जाते हैं.
2. शनिदेव की पूजा में तांबे के बर्तनों का उपयोग नहीं करना चाहिए. तांबा सूर्य की धातु है और शनि और सूर्य एक-दूसरे के शत्रु माने गए हैं.
3. शनि देव की पूजा के समय महिलाएं उनकी प्रतिमा को स्पर्श न करें. ऐसा करने से आपके जीवन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
4. महिलाओं को शनि पर तेल नहीं चढ़ाना चाहिए. आप सिर्फ तेल अर्पित कर सकती हैं. एक कटोरी तेल शनि के सामने रखें और दीप जलाएं.
5. यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है तो किसी विद्वान ज्योतिष से परामर्श लेकर ही शनिदेव की पूजा-उपासना करें.