24 Mar 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव का गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी ग्रहों में शनि की गोचर अवधि सबसे लंबी होती है, जिससे इसका प्रभाव भी अधिक गहरा होता है.
शनिदेव गति में सबसे मंद ग्रह हैं, इसलिए वे एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहते हैं और तभी अपना परिवर्तन पूरा करते हैं.
शनिदेव का गोचर मानव जीवन पर असर डालता है. न्याय के देवता होने के नाते, शनि प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं.
दरअसल, 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और प्रवेश करते ही मीन राशि में उदित हो जाएंगे.
29 मार्च को शनि के मीन राशि में उदित होते ही कुछ राशियों के जीवन में खुशियां, समृद्धि और धन आएंगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
शनि के मीन राशि में उदय होने से कर्क राशि के जातकों की किस्मत खुलने लगेगी. उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा, कठिन परिश्रम से सभी लक्ष्य हासिल होंगे और आय के नए स्रोत बनेंगे.
कर्क राशि के जातकों को संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. हालांकि, व्यापार में मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं. इसके अलावा, विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
शनि के मीन राशि में उदय होने से धनु राशि के जातकों का जीवन सकारात्मक बदलाव देखेगा. वे अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे जिससे लाभ मिलेगा, और उनकी आय में वृद्धि होगी.
शनि के मीन राशि में उदय होने से कुंभ राशि के जातकों को हर कार्य में लाभकारी परिणाम मिलेंगे. अटके हुए काम पूरे होंगे, निवेश के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा, और स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा.