image

मीन राशि में गोचर के साथ शनि होंगे उदित, 37 दिनों तक शनिदेव इन राशियों को बनाएंगे अमीर

AT SVG latest 1

15 FEB 2025

aajtak.in

images 15ITG 1739592800089

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. सभी ग्रहों में शनि के गोचर की अवधि सबसे ज्यादा होती है.

gettyimages 520919388 612x612ITG 1739592820215

शनिदेव सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और इसलिए उनका राशि परिवर्तन ढाई वर्ष में पूरा होता है.

g9526fcc91 1739592904

शनि के गोचर का प्रभाव मानवजीवन पर भी पड़ता है. साथ ही, न्याय के देवता शनि सभी को सबके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं.

Collage Maker 23 Dec 2022 1216 PMITG 1739593017833

दरअसल, शनि 28 मार्च को कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे और प्रवेश के साथ ही शनि मीन राशि में उदित हो जाएंगे.

Untitled design 2025 02 15T094112079ITG 1739593035372

28 मार्च को शनि के मीन राशि में उदित होते ही कुछ राशियों के जीवन में खुशियां, समृद्धि और धन आएंगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

cancer 0 sixteen nineITG 1739593060621

शनि के मीन राशि में उदय होने से कर्क वालों की किस्मत चमकने लगेगी. कर्क वालों को आर्थिक लाभ होगा. मेहनत से सभी लक्ष्य पूरे होंगे. आय के नए मार्ग बनेंगे.

कर्क

money 36ITG 1737368980325

कर्क वालों को संपत्ति से भी लाभ होगा. हालांकि, बिजनेस में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही, विदेश यात्रा का भी संयोग बन सकता है.

sagittarius sixteen nineITG 1739593088743

शनि के मीन राशि में उदित होने से धनु वालों की जिंदगी बदल जाएगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे लाभ होगा. आय में बढ़ोतरी होगी.

धनु

g72fdc1201 1739593109

धनु वालों की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. साथ ही, पैसा बचाने में भी सफल रहेंगे.

Collage Maker 26 Dec 2022 1218 PMITG 1739593186161

शनि के मीन राशि में उदित होने से कुंभ वाले हर कार्य में लाभकारी परिणाम पाएंगे. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. निवेश के लिए ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. सेहत भी अच्छी रहेगी.

कुंभ