Shani Dev Pooja Images 1

2024 में 3 राशियों पर रहेगा शनि के ताम्बे का पाया, कुंभ सहित ये जातक होंगे अमीर

AT SVG latest 1

19 DEC 2023

image

नया साल 2024 शुरू होने वाला है. साल 2024 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में शनि के राशि परिवर्तन को बहुत अहम माना जाता है.

shani margi 2023 3

राशि परिवर्तन के साथ शनि का पाया भी बदल जाता है. शास्त्रों में शनि के 4 पाए बताए हैं- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया.

kundli GPT

बच्चे की जन्म कुण्डली में चन्द्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि का पाया और पाए का फल निर्धारित होता है.

Shanidev God Shri Shani Ji

आइए जानते हैं कि नए साल 2024 में शनि देव किन राशियों में ताम्र यानी ताम्बे के पाए पर रहेंगे और इन्हें कैसे परिणाम देंगे.

horoscope 2

साल 2024 में शनि वृषभ, कन्या और कुंभ राशि में ताम्बे के पाए पर रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में तांबे का पाया बहुत शुभ माना गया है.

vrish rashi

वृषभ- करियर-व्यापार में उन्नति के ढेरों अवसर मिलने वाले हैं. ऑफिस में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलने जैसे योग बनते दिख रहे हैं.

jee mains study tips

कन्या- पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. हायर एजुकेशन और सरकारी नौकरी जैसे मामलों में सफलता मिल सकती है.

11 horoscope aquarious kumbh 9 original

कुंभ- आपके भौतिक सुखों में वृद्धि हो सकती है. विदेश घूमने या देखने का सपना पूरा हो सकती है. संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है.