शनि कुंभ राशि में अस्त चल रहे हैं. आज से ठीक 30 दिन बाद यानी 6 मार्च को शनि देव इसी राशि में उदित हो जाएंगे.
13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य देव भी मकर से निकलकर कुंभ राशि में चले जाएंगे. इस तरह पिता-पुत्रा सूर्य-शनि की युति बन जाएगी.
ज्योतिषविद पारुल चौधरी का कहना है कि सूर्य और शनि की बढ़ती करीबी 6 राशियों के अच्छे दिन लेकर आने वाली है.
मेष- जिन लोगों के विदेश से संबधित कार्य फंसे हुए थे. वीजा या पासपोर्ट से जुड़ी समस्याएं आ रही थीं, वो अब दूर हो जाएगी.
वृषभ- रुपये-पैसों से जुड़ी तंगी दूर होगी. कर्जों में कमी आएगी. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी रिश्ते बेहतर होते दिखाई देंगे.
मिथुन- जितने भी दुख, दर्द या पीड़ा आप सह रहे थे, एक महीने के लिए उनसे छुटकारा मिलने वाला है. आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
तुला- निवेश के लिए समय बहुत ही शुभ रहने वाले हैं. कुल मिलाकर यह अवधि धन के मोर्चे पर आपकी स्थिति को मजबूत बनाने वाली है.
वृश्चिक- ढैय्या के चलते आप जिन भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, वो अगले एक महीने के लिए समाप्त होने वाली हैं.
कुंभ- लोहा, स्टील, जिम या बिल्डर से जुड़े कार्य करने वालों को अगले 30 दिन खूब लाभ होगा. रुपये-पैसे के मामलों में फायदा होगा.