shani 8 1200

मार्च 2025 में शनि बदलेंगे दो बार चाल, इन 3 राशियों की खुल जाएगी किस्मत

AT SVG latest 1

6 FEB 2025

aajtak.in

gettyimages 460712793 612x612 4ITG 1738808356168

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है या राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव देश दुनिया पर पड़ता है.

ge32683c39 1738808377

वहीं, कर्मफलदाता शनि का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. दरअसल, शनि 28 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं और अगले महीने मार्च में उसी दिन शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

271366 ITG 1738808480968

दरअसल, मार्च 2025 तक शनि दो बार अपनी चाल में परिवर्तन कर जाएंगे. शनि की यह बदलती चाल कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है.

WhatsApp Image 2024 11 18 at 91555 AM 1ITG 1738808505216

साथ ही, लकी राशियों को करियर, व्यापार में अच्छी तरक्की प्राप्त होगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

zodiac 1647164 480ITG 1738808575700

शनि की बदलती चाल से वृषभ राशि वालों को बिजनेस में लाभ होगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. पुरानी बीमारी समाप्त हो सकती है.

वृषभ

Money hd 23ITG 1737369037359

उधार से मुक्ति मिल सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

zodiac 1647161 480 1ITG 1738808607590

मकर वालों को सभी का समर्थन प्राप्त होगा. शनि की बदलती चाल से मकर राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगी. धन आने के योग बन रहे हैं.

मकर

g6f8ee613d 1738808664

भाग्य का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सेहत का ख्याल रखना होगा.

zodiac 1647171 480ITG 1738808705137

धनु राशि वालों के बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि पाएंगे. दांपत्य जीवन में अच्छा रहेगा. 

धनु