नए साल 2024 में शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे. शनि 01 जुलाई को वक्री (उल्टी चाल) होंगे और 16 नवंबर को पुनः मार्गी (सीधी चाल) होंगे.
इस समय शनि के कारण मकर, कुम्भ और मीन राशि पर साढ़ेसाती है. साथ ही, कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है.
सिंह और मेष राशि भी शनि की दृष्टि से प्रभावित हैं. अप्रैल तक शनि का प्रभाव बृहस्पति पर रहेगा. आइए जानते हैं कि 2024 में शनि किन राशियों नुकसान देगी.
Credit: Getty Images
वृष- इस वर्ष शनि बहुत मेहनत के बाद ही लाभ देंगे. करियर में बड़ा परिवर्तन और नई शुरुआत हो सकती है. स्वास्थ्य की समस्याओं पर थोड़ा ध्यान रखना होगा. रिश्तों पर ध्यान रखना होगा.
मिथुन- इस वर्ष शनि करियर और स्थान में परिवर्तन करवाएंगे. पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन का विशेष ध्यान रखना होगा.
Credit: Getty Images
कर्क- इस वर्ष शनि के कारण जीवन में संघर्ष बढ़ेगा. स्वास्थ्य और मन की समस्याएं परेशान करेंगी. हालांकि करियर में लाभ होगा. रुकावट दूर होगी. संतान और विवाह के मामले थोड़ी बाधा के साथ हल होंगे.
सिंह- इस वर्ष वैवाहिक जीवन में बिखराव और तनाव की स्थिति बन रही है. आय के साधनों में रुकावट आ सकती है. मानसिक स्थिति और अवसाद का बहुत ध्यान रखना होगा.
Credit: Getty Images
तुला- इस वर्ष जीवन में संघर्ष बढ़ेगा. बिना मेहनत के लाभ नहीं होगा. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में उतार चढ़ाव रह सकता है. संतान और विवाह के योग तो हैं, लेकिन सावधानी रखनी होगी.
मकर- शनि के कारण इस वर्ष बहुत सावधानियां रखनी होंगी. करियर के मामले में कोई भी रिस्क न लें. स्वास्थ्य के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही न करें.