28 Mar 2025
aajtak.in
29 मार्च को शनि का मीन राशि में गोचर होने वाला है. और राहु पहले से ही मीन राशि में विद्यमान हैं.
दरअसल, शनि के इस राशि परिवर्तन से शनि और राहु एक साथ हो जाएंगे. और ये शनि राहु का संयोग 18 मई तक बना रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि पाप ग्रह है और राहु शनि के स्वभाव का पाप ग्रह है. दो पाप ग्रहों का एक साथ आना एक नकारात्मक स्थिति है.
तो आइए जानते हैं कि 29 मार्च को शनि राहु की बनने जा रही युति से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
शनि राहु की युति से वृषभ वालों की आर्थिक लाभ होने जा रहा है. करियर में लाभकारी परिवर्तन हो सकता है. रुके हुए काम भी पूरे होंगे.
शनि राहु की युति से कर्क वालों के विवाह के योग प्रबल होते जाएंगे. रोजगार में दबाव के साथ परिवर्तन होगा. परिवार वालों की सेहत बहुत अच्छी रहेगी.
शनि राहु की युति से तुला वालों के जीवन की स्थितियों में सुधार होगा. सेहत और धन की स्थिति बेहतर होगी. जीवन को प्लान करके आगे बढ़ने का प्रयास करें.
शनि राहु की युति मकर वालों के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जा रही है. करियर में सकारात्मक परिवर्तन पाएंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे. संपत्ति और धन की स्थिति अच्छी रहेगी.