8 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय प्रिय देवता के रूप में जाना जाता है और कर्म कारक ग्रह माने जाते हैं.
शनि देव की टेढ़ी नजर अगर किसी इंसान पर पड़ जाए तो उसका जीवन दुखों से भर सकता है, लेकिन शनि किसी पर मेहरबान हो जाएं तो निर्धन को भी धनवान बना सकते हैं.
शनि ने 7 जून यानी कल उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश किया. जिससे कुछ राशियों को लाभ भी हुआ है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कन्या राशि वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आय में बढ़ोतरी पा सकते हैं.
साथ ही, कन्या वाले जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उन पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
शनि की बदलती चाल से वृश्चिक वालों को लाभ हो सकता है. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का साथ प्राप्त हो सकता है. बैंक बैलेंस बढ़ सकता है.
वृश्चिक वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. व्यापार के मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है.
शनि की चाल मकर वालों के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. अगर मेहनत करेंगे तो कार्यों में सफलता भी प्राप्त होगी.