अक्षय तृतीया से पहले शनि बदलेंगे चाल, इन 3 राशियों का 'स्वर्णिम काल' हो सकता है शुरू

21 APR 2025

30 अप्रैैल को अक्षय तृतीया है और 28 अप्रैल की सुबह शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. इस दिन शनि नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं.

ज्योतिषविदों का कहना है कि अक्षय तृतीया से पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों को शुभ परिणाम देने वाला है.

वृषभ: वृषभ राशि के लोगों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ साबित होने वाला है. इन लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी . इन्हें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होने वाला है.

वैवाहिक जीवन अच्छा गुजरेगा. जो लोग नौकरी करते हैं, उनकी पदोन्नति होगी. व्यापार करने वालों को कई गुना मुनाफा प्राप्त होगा. यह संयोग पुराने मतभेदों को दूर कर संबंधों में मधुरता लाएगा.

मकर: शनि की चाल मकर राशि के लोगों के जीवन में शुभ प्रभाव लाने का काम करेगी. दांपत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. अभी तक जितने भी काम रूके हुए हैं, वो सारे पूरे हो जाएंगे. 

नौकरी करने वालों को उन्नति की प्राप्ति होगी और व्यापार में तरक्की मिलेगी. जिन लोगों पर कर्ज है वह उतर जाएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ: कुंभ राशि के लोगों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन रुके हुए कामों में गति लाएगा. अब तक आपके जो भी काम अटके हुए हैं, वोह पूरे होने लगेंगे. मानसिक शांति की प्राप्ति होगी और आप अच्छा महसूस करेंगे.

कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. यात्रा पर जाने तैयारी कर सकते हैं. अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होगी.