शनि 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में परिवर्तन कर चुके हैं और 3 अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे.
दरअसल, यह नक्षत्र परिवर्तन ठीक सूर्य ग्रहण और हिंदू नववर्ष से पहले हुआ है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है.
ज्योतिषियों का मानना है कि जब भी शनि पूर्वाभाद्रपद करते हैं तो जातकों को धन हानि से संबंधित और आर्थिक रूप परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को अगले 6 महीने पैसों से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन से कर्क वालों बेहद अशुभ माना जा रहा है. कर्क वालों पर ढैय्या का प्रभाव नकारात्मक रहेगा. जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है. पैसों के मामले में भी नुकसान हो सकता है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक वालों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है जिससे आर्थिक नुकसान भी होगा. निवेश से सावधान रहें.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन धनु वालों के जीवन किसी बड़ी परेशानी का सामना कर सकते हैं. मेहनत करेंगे लेकिन फल प्राप्त नहीं होगा. अगले 6 महीने नौकरी में आय को लेकर दिक्कत हो सकती है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. परिवारजनों के साथ नोक झोंक हो सकती है. कोई नया कार्य शुरू न करें. सेहत में उतार चढ़ाव आ सकता है.