27 apr 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनि की बदलती चाल बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाती है. शनि जब भी चाल बदलते हैं तो उसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ता है.
28 अप्रैल यानी आज शनि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शनि इस नक्षत्र में अक्टूबर तक रहेंगे और इसके बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चले जाएंगे.
तो आइए जानते हैं कि शनि के उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
कर्क वालों के लिए नकारात्मक समय शुरू हो जाएगा. इस समय निवेश सोच समझकर करें. खर्चों में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मतभेद बढ़ सकते हैं. आय में गिरावट आ सकती है.
सिंह वालों के जीवन पर बुरा असर डाल सकता है. अंजान लोगों से सावधान रहना होगा. इस समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें वरना नुकसान हो सकता है. परिवार में नोक झोंक हो सकती है.
व्यापार में नुकसान के योग बनते दिख रहे हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है. धन हानि हो सकती है. वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है.
इस समय जल्दबाजी में लिए फैसले आपकी मुश्किल बढ़ाएंगे. रुपयों की फिजूलखर्ची से बचें. बेवजह की चीजों पर खर्चे आपके घर का बजट बिगाड़ेंगी. नौकरी-व्यापार में समस्याएं बढ़ सकती हैं.