shanidev and bhagwan shivITG 1740041593934

अप्रैल के अंत में शनि अपने ही नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

AT SVG latest 1

18 apr 2025

aajtak.in

shani dev 0 sixteen nine 1ITG 1742528764720

ज्योतिष शास्त्र में शनि का नक्षत्र परिवर्तन और गोचर सबसे ज्यादा खास माना जाता है.

shani 8 1200ITG 1740909459903

28 अप्रैल को शनि सुबह 7:52 मिनट अपने ही नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में प्रवेश करेंगे. माना जा रहा है कि शनि के खुद के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होगा.

gettyimages 86801038 612x612ITG 1744954150956

शनि 27 साल बाद अपने नक्षत्र में जाने वाले हैं और इस वक्त शनि शतभिषा नक्षत्र में विराजमान हैं.

mithun 1200ITG 1741178411915

मिथुन वालों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन से नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा, नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. अच्छा समय शुरू होगा.

मिथुन

g4cda30271 1744954363

मिथुन वालों का रुका हुआ बिजनेस आगे बढ़ेगा और उससे लाभ भी होगा.

makarITG 1741178406615

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मकर वालों को बॉस और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. नए प्रोजेक्टस में निवेश करना अच्छा रहेगा. इस समय विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव पाएंगे. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. 

मकर

kumbh 1200ITG 1741178404910

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ वाले नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. साझेदारियों से लाभ होगा. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. सेहत में सुधार हो पाएगा.

कुंभ