17 Aug 2024
AajTak.In
न्याय देव शनि 18 अगस्त को यानी कल पूर्वाभाद्रपद के पहले चरण में प्रवेश करने वाले हैं. शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है.
शनि इस वक्त पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय चरण में बैठे हुए हैं. और 18 अगस्त को वह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस नक्षत्र में शनि का प्रवेश होते ही तीन राशियों के दिन पलटेंगे और उन्हें करियर, रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलेगा.
मिथुन- यह नक्षत्र परिवर्तन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाने वाला है. इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों को धन लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे.
कार्यस्थल पर बड़ी उपलब्धियों को हासिल करेंगे. आपके मान-सम्मान और सुख-साधनों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आप खुशहाल जीवन का आनंद लेंगे.
तुला- करियर-कारोबार में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होने वाली हैं. नौकरी-व्यापार में उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. वाद-विवाद से दूर रहेंगे.
धन की स्थिति भी अच्छी रहने वाली है. खर्चों में कमी आएगी और आय में इजाफा होगा. परिवार और दोस्तों का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा.
कुंभ- आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. जो काम लंबे समय से रूका हुआ था वह अब पूरा होगा. भवन-वाहन का सुख भी प्राप्त हो सकता है.
इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. संतान पक्ष से भी शुभ समाचार प्राप्त होने वाले हैं.