18 nov 2024
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दो ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है शनि और सूर्य.
दरअसल, शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी हो गए हैं और सूर्य 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
सूर्य अब बुध, गुरु और शनि के प्रभाव में हैं. इस संयोग और परिवर्तन के प्रभाव सभी राशियों पर मिले जुले रहेंगे.
इस संयोग का प्रभाव अगले एक महीने तक बना रहेगा. तो आइए जानते हैं कि सूर्य-शनि मिलकर किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मेष वालों को शनि-सूर्य के संयोग से करियर और धन में बड़ी सफलताएं हासिल होंगी. साथ ही, संतान प्राप्ति का योग भी बन रही है. परंतु सेहत पर ध्यान दें.
वृषभ वालों के लिए शनि-सूर्य का संयोग बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. वाद-विवाद और मुकदमों में सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे.
कन्या वालों के लिए भी शनि-सूर्य का संयोग बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. साथ ही, स्थान परिवर्तन भी लाभदायक रहेगा.
कुंभ वालों के लिए शनि-सूर्य का संयोग खास है. कुंभ वालों को काफी मेहनत से ही लाभ होगा. साथ ही, हर कार्य में सराहना भी होगी.
शनि-सूर्य के संयोग से मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और वृश्चिक वालों को अगले 1 महीने नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, निवेशे न करें.