shani rashifal

2024 के शुरुआती 6 महीने पैसे में खेलेंगे इन 3 राशियों के लोग, शनि करेंगे मालामाल

AT SVG latest 1

30 NOV 2023

Shanidev God Shri Shani Ji

शनि देव 4 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी हुए थे. किसी भी ग्रह के मार्गी होने का मतलब उसकी सीधी चाल शुरू होना है.

surya shani

अब शनि 17 जून 2024 को वक्री होंगे. यानी शनि की चाल उल्टी हो जाएगी. ज्योतिष गणना के अनुसार, अगले 6 महीने 3 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेंगे.

Mesh rashi

मेष- करियर और धन के मामले में बड़ा लाभ होगा. करियर में बड़ी सफलताएं हाथ लगेंगी. इस दौरान आप सुखद यात्राएं भी कर सकते हैं.

photo 1559 1701269219

दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे होंगे. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा. घर में खुशहाली बनी रहेगी.

6 horoscope virgo kanya 5 original

कन्या- नौकरी-कारोबार में लाभ होगा. आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. आमदनी बढ़ेगी और खर्चे कम होंगे. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.

photo 1452 1701269274

पार्टनर के सहयोग से कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. व्यवहार में अनुकूलता आएगी. पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे.

makar

मकर- करियर और धन की दशा उत्तम रहेगी. बहुत कम परिश्रम में भी सफलता मिल जाएगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.

photo 1493 1701269343

हालांकि आपको वैवाहिक जीवन और अन्य रिश्तों का बहुत ध्यान रखना होगा. लोगों के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा.